जयपुर । सांसद दीयाकुमारी ने पर्यटन सर्किट योजना हेतु केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने मीरा बाई स्मारक, मीरा महल के जीर्णोद्धार का कार्य करने, महाराणा प्रताप सर्किट के तहत महाराणा प्रताप से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने, हल्दीघाटी एवं कुंभलगढ़ दुर्ग में आधुनिक लाइट एंड साउंड शो तथा अन्य पर्यटन गतिविधियां बढ़ाए जाने हेतु अडॉप्ट-अ-मोन्यूमेंट स्कीम के तहत इन्हे विकसित करने हेतु विस्तृत चर्चा की। सांसद ने कहा कि नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी के मंदिर के आसपास स्थित विभिन्न लोक कलाकारों की गलियों को सौंदर्यकृत करते हुए उन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु विकसित किया जाए जिससे कि लोक कलाकारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ सकें इस कार्य को भी कृष्णा सर्किट के अंतर्गत किया जाना चाहिए।