कोलंबो । भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से बल्ला पाकर लंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने बेहद खुश हैं। करुणारत्ने ने भारत के खिलाफ हुए मैच से ही अपना टी20 इंटरनेशनल पदार्पण किया है। उन्होंने डेब्यू मैच में एक विकेट के साथ ही तीन रन भी बनाए। करुणारत्ने ने हार्दिक से  मिले इस तोहफे का वीडियो मैच के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया है।
करुणारत्ने ने हार्दिक पंड्या का आभार व्यक्त करते हुए इस वीडियो को शेयर किया और भारतीय ऑलराउंडर को अपना आदर्श बताया। करुणारत्ने ने लिखा, ''अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर अपने रोल मॉडल पंड्या से बल्ला पाकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आप एक अद्भुत इंसान हैं और मैं वास्तव में आपके विचारशील स्वभाव से बेहद प्रभावित हूं। मैं इस दिन को कभी नहीं भूल पाऊंगा।'