मुंबई : वर्तमान समय में अस्थायी रुप से निलंबित बॉक्सर सरिता देवी को सचिन तेंडुलकर का समर्थन मिला है जिन्होंने खेल मंत्री को लिखे पत्र में इस अनुभवी बॉक्सर का साथ देने का आग्रह किया है ताकि उसका करियर बीच में ही समाप्त नहीं हो। सचिन ने खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को 15 नवंबर को लिखे पत्र में कहा है कि वह इन रिपोर्टों से परेशान हैं कि सरिता पर बैन लग सकता है जिससे उसका करियर खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने लिखा है,'मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया तत्काल इस मामले पर गौर करें और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें भरपूर समर्थन मिले ताकि उनका करियर खतरे में नहीं पड़े और बीच में ही समाप्त नहीं हो।' सरिता साउथ कोरिया के इंचियोन में खेले गए एशियाई खेलों में महिलाओं के 60 किग्रा के सेमीफाइनल में हार गई थीं। उन्होंने पदक वितरण समारोह में विरोध स्वरूप अपना मेडल दूसरी खिलाड़ी को देने की कोशिश की थी। वह विवादास्पद फैसले से निराश थी और उन्होंने मेडल के लिए अपनी गर्दन नीचे नहीं की। इसके बाद उन्होंने मेडल लिया और उसे अपनी साथी खिलाड़ी पार्क जि ना के गले में डाल दिया जिसे उन दोनों के सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता घोषित किया गया था। सचिन ने कहा है,'खिलाड़ी होने के कारण मैं समझ सकता हूं कि सरिता देवी किस भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरी होगी जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इसके बाद उन्होंने खेद जताया और वह अपना करियर जारी रखने के लिये एक और मौके की हकदार है।'