रायपुर । प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हो रहे भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही है। इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ रायपुर जिला की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में संपन्न हुआ। बैठक में भाजपा रायपुर शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विजय शंकर मिश्रा, सह संयोजक संजय कोपुलवार, भाजपा जिला महामंत्री ओंकार बैस की उपस्थिति  में हुई।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से रायपुर नगर निगम सहित जिले के सभी विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर सूचना के अधिकार के तहत जनहित के मुद्दों पर सूचना लगाने का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। नगर निगम सहित सभी विभागों में  आरटीआई  लगाने पर जवाब में देरी सहित सूचना नहीं देने पर अपील लगाना आदि विषय पर बिन्दुवार जानकारी दी गयी।
शिविर में प्रदेश मीडिया प्रभारी जयराम दुबे ,विकास अग्रवाल ,मुकेश तिवारी , जिला संयोजक मंजुल मयंक श्रीवास्तव सह संयोजक अनिलेश खरे व पदाधिकारी उपस्थित रहे।