मेरठ । यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले फिर प्रदेश में ब्राह्मणों को लेकर राजनीति नए सिरे से शुरु हो चुकी है। बसपा ने अयोध्या से ब्राह्मणों को रिझाने के लिए शंखनाद किया, वहीं सपा 23 अगस्त से सूबे में ब्राह्मण सम्मेलन करेगी। इसके बाद सत्तासीन भाजपा मंदिरों के पुजारियों की परिक्रमा कर ब्राह्मणों को साधने में जुट गई है। माना जा रहा है कि भाजपा पश्चिमी उप्र में भी ब्राह्मण चेहरों को विशेष तवज्जो दे सकती है। महानगर उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया था। उन्होंने बताया कि कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल सदर थाने के पास स्थित बिल्वेश्वर मंदिर में पुजारी हरीश जोशी और विष्णुदत्त शर्मा से मिले। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बागपत रोड शिवचौक मंदिर, शारदा रोड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, ब्रह्मपुरी स्थित शिवमंदिर, तीरगरान स्थित भैरो मंदिर और बाबा औघड़नाथ मंदिर के पुजारियों को अंगवस्त्र और श्रीफल देकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही उन्होंने जैन मुनियों से भी आशीर्वाद लिया। वहीं, औघड़नाथ मंदिर में महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने पुजारी श्रीधर त्रिपाठी से मिलकर श्रीफल भेंट किया और आशीर्वाद लिया।
भाजपा पश्चिमी उप्र में भी ब्राह्मण चेहरों को विशेष तवज्जो दे सकती
आपके विचार
पाठको की राय