Baran : राजस्थान के बारां जिले (Baran News) और मध्यप्रदेश में हुई अच्छी बारिश अब लोगों के लिए आफत बनती जा रही है. जोरदार बारिश से पार्वती, परवन, कालीसिंध नदी उफान पर हैं. नदियों (Rivers) में उफान के चलते अटरू इलाके के 18 गांव टापू बन गए हैं, जबकि बारां से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. 
किशनपुरा और वेस्टवियर पर पांच-पांच फीट पानी की चादर चल रही है. किशनपुरा बांध के गेट साढ़े तीन फीट खोल दिए गए हैं. अंता में नागदा स्थित कुंड पानी में डूब गए हैं, लेकिन बावजूद इसके यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. लोग जान पर खेलकर नदी में नहा रहे हैं.

प्रशासन इन लोगों को रोक नहीं रहा है, जिससे कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है. तेज बारिश से बादीपुरा गांव के तालाब की पाल टूट गई, जिससे पानी बह निकला और कई कच्चे मकान गिर गए. निचली बस्तियों में जलभराव की आशंका बनी हुई है.