मुंबई ।  भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की तेलुगू फिल्‍म 'मणिशंकर" में क्‍लाइमेक्‍स के लिए कुंगफू की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। अब इस  फिल्‍म में एक्‍शन का बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है। इस ‎फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। खबर है ‎कि इसमें पाखी हेगड़े भी नजर आ सकती हैं। यह पाखी की पहली तेलुगू फिल्‍म है, जिसमें उनका किरदार मणि का है। इस फिल्‍म में लीड रोल में शिवा कांतिमणि हैं। फिल्‍म ‘मणिशंकर’ में कास्‍ट करने को लेकर पाखी ने पूरी टीम का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा ‎कि "तेलुगू में मेरी इस शानदार यात्रा का अवसर देने के लिए शिवा कांतिमणि को धन्‍यवाद। साथ ही सुब्‍बा राव को भी थैंक्‍स कहना चाहूंगी, जिनका हमेशा मुझे साथ मिला। मैं इस फिल्‍म के हर लम्‍हे का आनंद ले रही हूं।" उन्‍होंने दर्शकों से भी फिल्‍म और अपनी भूमिका को प्‍यार देने की उम्‍मीद जताई।
बता दें ‎कि फिल्‍म ‘मणिशंकर’ में मुख्‍य भूमिका में शिवा कांतिमणि और पाखी के अलावा चाणक्‍या और संजना ग्‍लरानी भी हैं। फिल्‍म के निर्माता पाणि भूषण और ए वी श्रीनिवास हैं। सिनेमैटोग्राफी प्रभाकर रेड्डी का है। स्‍टोरी, स्‍क्रीन प्‍ले और डायरेक्‍शन जी वेंकट कृष्‍णन का है। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका गाना नाच के मलकिनी रिलीज हुआ था। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'नाच के मलकिनी' कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था। सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए भोजपुरी गाने 'नाच के मलकिनी' में भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े के साथ बिंदास गर्ल आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं। पाखी और आकांक्षा ने इस गाने में कहर ढा दिया है। फेमस भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने खेसारी, आकांक्षा और पाखी के अंदाज से सजे इस गाने को खेसारी के साथ गाया है। शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव के गाने खूब लोकप्रिय होते हैं।