लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम जहां मेजबान इंग्लैंड के खिलाप टीम इंडिया अगले माह शुरु हो रही टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगी है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की समर्थक बार्मी आर्मी ने ओलंपिक को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करने का प्रयास किया है। बार्मी आर्मी' ने विराट को ट्रोल करने के लिए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में विराट की तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसमें वो तीरंदाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी मौजूद हैं।'इंग्लैंड की बार्मी आर्मी' ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज, विराट आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं, वो अभी टोक्यो में हैं और तीरंदाजी का अभ्यास कर रहे।' इस पर जाफर ने 'इंग्लैंड की बार्मी आर्मी' को आड़े हाथों लिया। जाफर ने मीम शेयर करते हुए लिखा,' बार्मी आर्मी या बार में आर्मी।' जाफर का ये जवाब प्रशंसकों ने भी काफी पसंद किया है। प्रशंसकों को यह समझते देर न लगी कि ये एक मजाक भरा ट्वीट है और तस्वीर भी पुरानी है।
बार्मी आर्मी ने विराट को ट्रोल किया
आपके विचार
पाठको की राय