बिलासपुर । किसान क्रेडिट कार्ड में धोखाधड़ी कर बैंक से राशि निकालने के आरोपियों की नामजद शिकायत के बाद पचपेड़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
पचपेड़ी थाना से मिली जानकारी के मुताबिक पार्थी कृष्ण गोपाल पिता छेदुराम उम्र 45 वर्ष ग्राम केवटा डीह टांगर थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के आवेदन पर पुलिस थाना पचपेड़ी द्वारा अपराध क्रमांक 181/ 2021 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पर शशि कुमार साहू के भूमि खसरा नंबर 72 में से 0 .405 हेक्टेयर को दिनांक 7/12/ 2016 को आरोपी धरम दास मानिकपुरी के द्वारा धोखा धड़ी कर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक चिल्हाटी के शाखा प्रबंधक से मिलकर एक लाख निकाला गया था। उक्त मामले संबंध में आरोपी (1)रूपराम निराला पिता लतेल राम उम्र 50 वर्ष (2)चेतराम जांगड़े पिता दाताराम (3)हीरालाल निराला पिता चंद् राम (4) महादेव साहू पिता अनंतराम ग्राम के केवटाडीह थाना पचपेड़ी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर फरार आरोपियों का पतासाजी लगातार किया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को जो कि भागने के फिराक में था। जिसे घेराबंदी कर थाना प्रभारी पचपेड़ी व स्टाफ के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ा गया उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया।
किसान क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय