मुंबई: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और इलियाना डिक्रूज की अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने के बोल 'मिलिए मिलिए' हैं। इस गाने को आवाज दी है रेखा भरद्वाज, जिगर सरइया और प्रिया सरइया ने।

जिस को गाया हैं आशीष पंडित ने और इसे म्यूजिक दिया है सचिन जिगर ने। इस गाने में फिल्म का लीड पेयर सैफ और इलियाना भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान हॉलीवुड फिल्मों के लेखक बने हैं। 

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को खुद सैफ अली खान ने प्रोड्यूस किया है। आपको बता दें कि फिल्म 21 नवंबर 2014 को रिलीज होने वाली है। काफी दिनों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे गोविंदा 'हैप्पी एंडिंग' के अलावा फिल्म 'किल दिल' में भी नजर आएंगे।