
जबलपुर। एक तरफ इंद्रदेव शहर पर मेहरबान है, बीते तीन दिनों से लगातार रिमझिम बारिश जारी है. दूसरी तरफ चेरीताल वार्ड के शक्ति गार्डन सरस्वती कालोनी निवासी बरसती बारिश में भी पीने के पानी के लिये परेशान है. क्षेत्रवासी छाता लिये सुबह से शाम तक पानी के लिये यहां वहां भटकते नजर आ रहे हैं. लेकिन न पानी मिल रहा है और न कोई यहां के लोगों की समस्या समझ रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है की चेरीताल वार्ड अंतर्गत आने वाली सरस्वती कालोनी शक्ति गार्डन क्षेत्र में बीते करीब १० दिनों से पानी नहीं आ रहा है. सुबह १०-०५ मिनट के लिये नल खुलता है और बंद हो जाता है. जिसके बाद पूरे पानी के लिये भटकना पड़ता है. इस संबंध में नगर निगम अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक सबसे शिकायत की गई. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिससे क्षेत्रवासियों की समस्या बढ़ती जा रही है. क्षेत्रवासियों ने नगर निगम आयुक्त से समस्या के समाधान की मांग की है. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यहां पीने के पानी की समस्या स्थायी बन गई। लॉकडाउन के समय भी लोग परेशान थे। लॉकडॉउन के दो महीनें यहां नल नहीं आये, लोग पानी के लिये भटकते रहे। आखिर तकनीकी समस्या क्या है आज तक अधिकारी समझ नहंी पाये। चाहे जब नलों में पानी आना बंद हो जाता है। सरस्वती कालोनी, पंजाब बैंक कालोनी, शक्ति गार्डन क्षेत्र चेरीताल पारिजात बिल्ंिडग के आसपास के क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।
‘‘मेरे संज्ञान में अभी शिकायत नहीं आई है आपके माध्यम से जानकारी मिली है। क्षेत्र के संबंधित अधिकारी को अवगत कराकर शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जायेगा।’’
कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम जबलपुर