
दि ओरिएंटल स्कूpradल ने 25 जुलाई 2021 को *वंडर चाइल्ड ऑफ भोपाल प्रतियोगिता* का आयोजन किया। जिसमें 4 वर्ष से 7 की आयु सीमा वाले लगभग 15 विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन भागों में आयोजित की गई जिसमें क्ले मॉडलिंग, मिमिक्री एवं रीजनल सॉन्ग, स्टोरी टैलिंग में बच्चों ने भाग लियाI
कार्यक्रम का आयोजन जूम मीटिंग के द्वारा किया गया और ईश्वर आराधना से शुरूआत हुई । सभी छात्रों ने बड़े ही रोचक तरीके से अपनी कला का प्रदर्शन किया।इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें लिटिल मिलेनियम स्कूल से सुश्री चेतना , लॉरेल किड्स से सुश्री क्रांति गुप्ता ,स्टार किड्ज वर्ल्ड से सुश्री किरण साहू , टाइनी टोट्स नर्सरी स्कूल से सुश्री मंजू शुक्ला, लिटिल लर्नर फाउंडेशन से सुश्री रानी गुलियानी एवं ओरिएंटल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से सुश्री आशा गौर शामिल थीं। छात्रों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
चेयरमैन श्री प्रवीन ठकराल जी ने छात्रों के प्रयासों सराहना की। डायरेक्टर एडमिन सुश्री वेनु अगरवाल ने कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने उनके बचपन की यादों को ताजा कर दिया था I प्रिन्सिपल सुश्री स्वपना आफले ने अभिभावकों एवं सभी जज लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया एवं समस्त छात्रों को कुशल प्रदर्शन के लिए बधाई दी I उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी हमारा विद्यालय इसी प्रकार के उत्साहवर्धक कार्यक्रम के लिए हमेशा अग्रसर रहेगा।