लखनऊ. भारतीय सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने फूलनदेवी की मूर्ति लगाए जाने से रोके जाने पर बीजेपी सरकार (BJP Government) से जवाब मांगा है. सोमवार को राजभर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, भाजपा सरकार भगवान श्रीराम,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी, सरदार पटेल, की मूर्ति लगा कर इनका सम्मान भाजपा सरकार कर सकती है तो आत्मसम्मान की प्रतीक महिलाओं की प्रेरणास्रोत पूर्व सांसद फूलन देवी की मूर्ति उप्र की भाजपा सरकार ने लगाने से रोक क्यों लगाई? सुभासपा इसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर वर्ग के महापुरुषों के सम्मान करने की बात करती है. वही फूलन देवी की मूर्ति लगाने से रोकती है, आखिर भाजपा को फूलन देवी की मूर्ति लगाने से डर क्यो जाती है?

यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे राजभर ने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि मूर्ति लगाने से रोकना निषाद, बिंद, केवट, मल्लाह कश्यप, समाज ही नहीं पूरे पिछड़े समाज का अपमान बीजेपी ने किया है. उन्होंने कहा कि फूलन देवी को अपना आदर्श मानने वाले क्या अब भी अपना ईमान बेचकर अपने समाज का वोट भाजपा को दिलाएंगे. निषाद पार्टी पर तंज कसते हुए राजभर ने कहा कि कुछ निषाद, कश्यप, मल्लाह, नेताओं ने कुर्सी के लिए समाज की बेइज्जती का घूंट पीने की आदत बना ली है. पिछड़े, दलित वंचित वर्गों के महापुरुषों की बेइज्जती इनको बर्दाश्त हो जाता है.
भगवान श्रीराम,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी,सरदार पटेल,की मूर्ति लगा कर इनका सम्मान भाजपा सरकार कर सकती है तो आत्मसम्मान की प्रतीक महिलाओं की प्रेरणास्रोत पूर्व सांसद #फूलन_देवी जी की मूर्ति उप्र की भाजपा सरकार ने लगाने से रोक क्यों लगाई? सुभासपा इसकी निंदा करती है
भाजपा सरकार पिछड़ो को आरक्षण देना नहीं चाहती ना हिस्सेदारी देना चाहती है, भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर लखनऊ सहित निषाद, कश्यप, मल्लाह, बिंद, मांझी, मझवारा, समाज जहां चाहेगा सरकारी पैसे से फूलन देवी जी मूर्ति लगाई जाएगी. और समाज के हर वर्गों को सम्मान व बराबरी का हक दिया जाएगा.