गोरखपुर. यूपी गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के गुलरिहा पुलिस के पास एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल फर्रूखाबाद के एक ट्रांसजेंडर (Transgender) युवक ने गुलरिहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के प्यार में अपना लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया तक शुरू कर दी है. इतना ही नहीं दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली है. और रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करके साथ रहने लगे हैं. उधर लड़की के पिता ने अब इस पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में इसकी शिकायत की है. पिता का आरोप है कि उसने उनकी लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ रेप किया है. वहीं युवक और युवती का कहना है कि वह दोनों बालिग हैं, उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और दोनों साथ रहना चाहते हैं.

पिता की शिकायत पर पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर फर्रूखाबाद के रहने वाले ट्रांसजेंडर को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने लड़की को भी बरामद कर लिया है. इस मामले में इंस्पेक्टर विनोद अग्निहोत्री का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोनों बालिग हैं. लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया जाएगा. पुलिस ने आरोपित ट्रांसजेंडर के लिए कार्य करने वाली एक संस्था की सुपुर्दगी में दिया है.

दरअसल, गुलरिहा इलाके की रहने वाली एक (27) साल युवती के पिता फर्रूखाबाद में रहकर नौकरी करते थे. युवती भी वहीं रहकर पढ़ती थी. पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती क्लास के ही एक ट्रांसजेंडर से हुई. शक्ल सूरत से युवक दिखने वाले इस ट्रांसजेंडर से युवती का प्रेम हो गया. यह ट्रांसजेंडर क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी भी बताया जाता है. उसमें शुरू से ही लड़कियों वाली कोई फीलिंग भी नहीं थी. तकरीबन 14 साल से एक दूसरे के प्यार में पागल ट्रांसजेंडर और युवती के परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी. ट्रांसजेंडर यहां युवती के घर भी आकर रह चुका है. भनक तब लगी जब 19 जुलाई को युवती अपना सब कुछ छोड़कर उस ट्रांसजेंडर के पास फर्रु खाबाद चली गयी.

164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी
शादी के लिए ट्रांसजेंडर ने दस्तावेजों में भी अपना नाम बदल लिया है. इसके बाद शारीरिक रूप से भी उसने खुद को पुरुष बनाने के लिए लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू करा दी. वह हार्मोंस का इंजेक्शन भी ले रहा है. अब पुलिस इस मामले में सोमवार को लड़की का 164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. दोनों ने फर्रूखाबाद के एक मंदिर में शादी भी कर ली और रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दोनों साथ रहने लगे. इस बीच शादी की जानकारी गोरखपुर में युवती के घर वालों को हो गयी. जिस पर परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की.