बिलासपुर । जिले की पुलिस ने जुआरियों के अड्ढे में एक बड़ी छापामार कार्रवाई की है। शिव तराई के जंगल के पास एक मकान में जुआ खेलते शहर से पहुंचे 15 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनसे 7 लाख 46 हजार रुपये नगद, 13 मोबाइल फोन और 3 कार जब्त किये गए है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवतराई के जंगल के पास के एक मकान में बहुत से जुआरी इक_े हुए हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने एएसपी ग्रामीण रोहित झा और कोटा एसडीओपी रश्मीत कौर चावला को कार्रवाई का निर्देश दिया। सिविल लाइन बिलासपुर और कोटा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर बताए गए मकान पर छापा मारकर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं और वे जुआ खेलने के ही लिए यहां से शिवतराई गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में अशोक सिंह कुदुदंड, रूपेश दुबे जरहाभाटा, दिलीप कुमार पांडे बिलासा परिसर तिफरा, दीपक सिंह ठाकुर हनुमान मंदिर चौक तिलक नगर, सुखदास कोल रहंगी चकरभाठा, नथन लाल श्रीवास डबरी पारा सरकंडा, सीताराम साहू नयापारा, रवि कुमार चकरभाटा, गणेश साहू पुराना हाई कोर्ट के पास टिकरापारा, राधे सुरेश कुमार कस्तूरबा नगर,  दीपक शुक्ला वार्ड 11 सिरगिट्टी, अजीत प्रजापति नयापारा सिरगिट्टी, संदीप यादव नयापारा सिरगिट्टी, दिवेश कुमार सूर्यवंशी राजीव गांधी चौक तथा सतीश सोहनलाल क्रांति नगर एसबीआई कॉलोनी तारबाहर शामिल है।
उक्त करवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे, कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा और दोनों थाना क्षेत्र के स्टाफ की भूमिका रही।