भोपाल । राजधानी में तीसरे दिन भी बादल और बारिश का सिलसिला बरकरार रहा। सुबह से लेकर देर रात तक शहर में कई बार झमाझम  बारिश हुई। राजधानी के आसपास के ‎जिलों में भारी बा‎रिश हो रही है। प्रदेश के कई ‎जिलों में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। राजधानी में हो रही बरसात से सडकों पर जगह-जगह पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा। अशोका गार्डन की निगम कॉलोनी में कुछ घंटों के ‎लिए ‎बिजली बंद हो गई। कुछ जगहों में वोल्टेज संबंधी परेशान भी हुई। बड़े तालाब के सीहोर और भोपाल के केचमेंट एरिया में ज्यादा बारिश नहीं हुई। इस कारण बड़े तालाब का लेवल भी नहीं बढ़ सका। शनिवार को भी बड़े तालाब का जलस्तर 1659.90 फीट ही रहा। शहर में रात 11:30 बजे तक एक इंच बारिश दर्ज की गई। साहा ने बताया कि रविवार को भी बारिश हो सकती है। उधर होशंगाबाद-इटारसी में भी शनिवार दोपहर से जारी बारिश का दौर लगातार जारी है। रात भर पहाड़ी इलाकों में हुई तेज बारिश के कारण मेहरागांव नदी पर बने दोनों रपटे उफान पर आ गए। सुबह से नया यार्ड इटारसी और मेहरागांव का शहर से संपर्क कट गया। सुबह जब लोग सोकर उठे तो नदी उफान पर थी। सुबह की शिफ्ट में यार्ड से आने और शेड जाने वाले रेलकर्मियों समेत अन्य लोग भी नदी उफान पर होने के कारण परेशान होते रहे। हर बार की तरह लोगों ने रेलवे ट्रेक से पैदल होकर पुल पार किया। इधर, कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से तवाडेम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सुबह 8 बजे डेम का जलस्तर 1140 फीट है। सारणी डेम के भी 7 गेट को 2-2 फीट खोलकर करीब 13000 क्युशेक पानी छोड़ा जा रहा है। पिछले साल आज के दिन तवाडेम का जलस्तर 1127 फीट था। अच्छी बारिश होने से पिछली बार की अपेक्षा डेम का जलस्तर ज्यादा है। तवा डेम के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से एक दिन में तवाडेम में करीब तीन फीट पानी बढ़ा है। तवा कंट्रोल रूम के अनुसार डेम के गेट को 1166 फीट होने पर खोला जाएगा।