भोपाल : बीजेपी ने बागियों को अल्टीमेटम दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने फरमान सुना दिया है कि, यदि शनिवार शाम तक बागियों ने पर्चे नहीं निकाले तो, उनको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि, निकाय चुनाव उनकी प्रतिष्ठा का प्रश्न है। इसलिए वो अनुशासनहीनता करने वालों को नहीं बख्शेंगे। पूरे प्रदेश में ढाई सौ से ज्यादा लोगों ने उम्मीदवार के खिलाफ अपील समिति में शिकायत की है, यानि सवाल उठता है कि, क्या ढाई सौ लोग एक झटके में पार्टी से बाहर जाएंगे?
प्रदेश कांग्रेस भी बागियों को बाहर का रास्ता दिखाने के मूड में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने अपील की है कि, बागी प्रत्याशी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में अपना नामांकन वापिस लें। यदि आज तीन बजे तक पर्चा वापस नहीं लेते हैं, तो वो अपने आप को पार्टी से निष्कासित समझें।
बीजेपी और कांग्रेस ने दिया बागियों को अल्टीमेटम
आपके विचार
पाठको की राय