ग्वालियर | लगातार बढती मंहगाई के कारण आम जनता की कमर टूट गई है। कोविड में रोजगार हानि के कारण यह स्थति और ज्यादा बिगड गई है। ग्वालियर में ही आये दिन आत्महत्या की खबरे आ रही है।
माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का मानना है कि मंहगाई कोई प्राकृतिक आपदा नही है बल्कि सरकारों की नीतियों के कारण यह मंहगाई बढ रही है। माकपा जिला समिति ने मंहगाई के विरोध में शहर के विभिन्न मौहल्ला बस्तियों में ‘‘ मंहगाई विरोधी सम्मेलन आयोजित कर रही है। नदी पार टाल पर हुये सम्मेलन में पार्टी के मुरार इकाई के सचिव रामकिशन सिंह कुशवाह ने कहा कि सरकार ने खाने के तेल के लिए कारोपोरेट घरानों को छू दे रखी है जिसके कारण अडानी, अम्बानी और रामदेव जैसे लोग हजारों करोड के मुनाफे कमा रहें है। इसी प्रकार डीजल पर 44 प्रतिशत एवं पेट्रोल पर 55 प्रतिशत का टैक्स लगाकर सरकार भी जनता को निचोड रही है।
माकपा गदाईपुरा, लश्कर के अवाडपुरा, कमल सिंह का बाग, सहित तमाम मौहल्लों में मंहगाई के खिलाफ सम्मेलन आयोजित करके जनता के बीच सरकार की महंगाई विरोध नीतियों को लेकर जा रही है।
माकपा के जिला सचिव अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि पार्टी की ओर से 27 जुलाई को जेल भरो आन्दोलन किया जायेगा। माकपा नेता ने जनता के अपील की है कि मंहगाई सहन करने अथवा आत्महत्या करने के बजाये सडकों पर निकलकर इसका विरोध करने की आवश्यकता है। 27 जुलाई को दोपहर 12 बजे फूलबाग पहुच कर संभागीय आयुक्त कार्यालय पर होने वाले जेल भरो आन्दोलन में शामिल होने की अपील की है।
मंहगाई के विरोध में मौहल्ला सम्मेलन कर रही है माकपा 27 को होगा जेल भरो आन्दोलन
← पिछली खबर
अगली खबर →
आपके विचार
पाठको की राय