कोलंबो । श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दीपक चाहर पिछले पांच साल से अपनी बल्लेबाजी ठीक करने के लिए अभ्यास कर रहे थे। चाहर ने दूसरे एकदिवसीय में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 69 रन की पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीलंका दौरे से पहले जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई में क्वारंटीन में समय बिता रहे थे उस समय चाहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह टीम होटल के पीछे बेसबॉल से बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे थे। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी उन्हें टेनिस गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान चाहर काफी अच्छे से फ्रंट फुट कवर ड्राइव लगाते हुए नजर आए थे। वह पिछले चार साल से अपने को बतौर ऑलराउंडर तैयार कर रहे थे। आईपीएल 2018 की नीलामी में उन्होंने अपना नाम ऑलराउंडर के तौर पर ही दर्ज कराया था। उस समय चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 80 लाख में खरीदा था। उसी नीलामी में दीपक के चचेरे भाई राहुल चाहर को गेंदबाज के तौर पर 1.9 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। दीपक को बाद में लगा कि अगर वह ऑलराउंडर की जगह गेंदबाज के तौर पर उतरने तो उन्हें ज्यादा फायदा होता।
पिछले पांच साल से अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहे थे चाहर
आपके विचार
पाठको की राय