मुंबई । रकुल प्रीत सिंह ने एक पॉप्युलर मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखकर फैन्स हैरान है। दरअसल, उन्हें एक बार फिर से अपनी इस फेवरेट अदाकारा का हसीन अवतार देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल की जो पिक कवर पेज के लिए सिलेक्ट की गई, उसमें वह शीयर टॉप पहनी देखी जा सकती हैं। मेश से बना ये स्ट्राइप्ड टॉप स्किनफिट था। इसमें फुल स्लीव्स और हाइनेक थी। इसके साथ ब्लैक ब्रालेट मैच की गई थी। टॉप के नीचे ब्लू हाइराइज फ्लेयर्ड जींस थी। इस लुक को स्टेटमेंट हील्स, ईयररिंग्स, ब्रेसलेट्स, न्यूड मेकअप और स्लीक बन के साथ कम्प्लीट किया गया था। रकुल ने प्रिटिंड ब्लू ब्रालेट पहनी थी, जिसके साथ ब्लू वाइड लेग पैंट्स मैच की गई थीं। इन कपड़ों में उनका टोन्ड ऐब्डमन साफ नजर आ रहा था। इस लुक को स्टाइलिश चंकी ब्रेसलेट्स के साथ फिनिशिंग टच दिया गया था।
इस पिक में रकुल प्रीत सिंह को डेनिम की कॉलर्ड शर्ट पहने देखा जा सकता है, जिसे ज़ारा से पिक किया गया था। इसके साथ हाइराइज इन्फीलूप ट्राउजर मैच किए गए थे, जो शिवन और नरेश ने डिजाइन किए थे। इसके अलावा रकुल के लिए बरलेघ लक्जरी से ब्लू बकल हील्स और वेल्लियन से लिंक चेन चंकी ईयररिंग्स चुनी गई थीं। इस लुक में अदाकारा बोल्ड नजर आ रही थीं। प्रिंटिड शर्ट और हाइराइज मॉम जींस में रकुल समर लुक वाइब्स देती दिख रही थीं। इन कपड़ों को उनके लिए समर समवेअर और Levis से लिया गया था। उनके गले में सिल्वर जूट नेकलेस और हाथ में एक्रेलिक से बना ब्रेसलेट था। इस लुक को सिल्वर ब्लॉक हील्स और लेदर बेल्ट के साथ कम्प्लीट किया गया था। वहीं उनके बाल ब्रेड में स्टाइल्ड थे। रकुल की ये स्टाइलिश और हॉट लुक से भरी तस्वीरें देख फैन्स तो जैसे क्रेजी ही हो गए। उन्होंने इन तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए अदाकारा पर तारीफों की बारिश कर दी। किसी ने उन्हें 'स्टनिंग' बताया तो किसी ने उन्हें 'रॉकस्टार' का टाइटल दे दिया। वहीं लोगों ने हार्ट और फायर इमोजी इस्तेमाल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
रकुल प्रीत ने पॉप्युलर मैगजीन के लिए करवाया फोटोशूट, फैंस को देखने मिला एक्ट्रेस का अदाकारा अवतार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय