इन्दौर । अखिल भारतीय यादव युवा महासभा द्वारा कोरोना काल में सेवा देने वाले यादव समाज के कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह एयरपोर्ट रोड़ स्थित अखंड धाम आश्रम में आयोजित किया गया। जिसमें सभी वारियर्स को शाल-श्रीफल व मेमोटों भेंट किया गया। वहीं कार्यक्रम में स्व. राम भरोसे यादव की स्मृति में अखंड धाम आश्रम में आने-जाने वालों को शुद्ध जल प्राप्त हो इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी इस दौरान भेंट किया गया।
अखिल भारतीय यादव युवा महासभा शहर अध्यक्ष सोनू यादव एवं जिला अध्यक्ष भुरु यादव (नितीन) ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत महासभा के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ की। वहीं इसके साथ ही यादव समाज के शिक्षक, पत्रकार, डॉक्टर, पुलिस एवं यादव समाज की अलग-अलग समाजसेवी संस्था के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय यादव ने अपने उद्बोधन देते हुए कहा कि देश व शहर में आई कोरोना त्रासदी ने सभी जीवन अस्त-व्यस्त किया। लेकिन यादव समाज के व्यक्तियों द्वारा अपने जान-माल की चिंता को न देखते हुए लोगों को आर्थिक मदद की। यादव समाज के ऐसे व्यक्तियों के जज्बें को महासभा सलाम करती हैं और आगे भी इसी तरह लोगों की मदद करें ताकि यादव समाज का नाम रोशन होता रहे। एयरपोर्ट रोड़ स्थित अखंड धाम आश्रम में आयोजित हुए मिलन समारोह में विधायक संजय शुक्ला, हरिनारायण यादव, मुन्नालाल यादव, सदाशिव यादव, चंगीराम यादव, दीपू यादव, आईपीएस यादव, अंकित यादव, पिंटू यादव, धीरज यादव सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप यादव ने किया एवं आभार भुरू यादव ने माना।
कोरोना काल में सेवा करने वाले यादव समाज के कोरोना वारियर्स का किया सम्मान -
आपके विचार
पाठको की राय