कोलंबो । भारतीय सीनियर टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर गयी भारत की दूसरी टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। भारतीय टीम की लगातार दूसरा मैच जीतकर तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में श्रीलंका से मिले 276 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने सात विकेट पर 277 रन बनाकर हासिल कर लिया बनाए जबकि एक समय भारतीय टीम ने 193 रन पर 7 विकेट खो दिये थे। इसके बाद दो गेंदबाजों दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने 8वें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर पासा ही पलट दिया। चाहर ने 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 69 रन बनाये। वहीं भुवनेश्वर ने उनका अच्छा साथ देते हुए 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से नाबाद 19 रनों की पारी खेली। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। विराट ने चाहर और सूर्यकुमार की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ' खिलाड़ियों की शानदार जीत। मुश्किल समय में जीत तक पहुंचने की अद्भुत कोशिश। देखने में मजा आ गया। शानदार दीपक और सूर्यकुमार। दबाव में जबरदस्त पारी खेली।'
विराट ने भारतीय टीम की जीत के बाद चाहर और सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की
आपके विचार
पाठको की राय