डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बीते साल अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'आंख मिचौली' की घोषणा की थी। अब हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। मोशन पोस्टर में दर्शकों को फिल्म की कास्ट से रूबरू करवाया गया है। फिल्म की कास्ट काफी शानदार और मजेदार है। फिल्म में परेश रावल, मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, शरमन जोशी, दिव्य दत्ता, विजय राज और अभिषेक बनर्जी जैसे शानदार एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म का प्रोडक्शन सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ ही शरमन जोशी काफी लंबे अंतराल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं।
परेश रावल और मृणाल ठाकुर स्टारर 'आंख मिचौली' का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
आपके विचार
पाठको की राय