सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अपने करियर के दौरान उन्होंने जिस सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिलाफ खेला है वह हैं सचिन तेंदुलकर। स्मिथ से कहा कि दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल सचिन ने अपने करियर में कई गेंदबाजों को परेशान किया। उन्होंने इसके साथ ही हर गेंदबाज की चुनौती का सामना करते हुए जमकर रन बनाये।  ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा, पाकिस्तान के शोएब अख्तर से लेकर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन तक सचिन से परेशान रहे। स्मिथ ने अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक सत्र आयोजित किया था। इसी सत्र के दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा खाने से लेकर आईपीएल के अनुभवों के बारे में भी बताया। 
उनके खिलाफ खेले गए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर स्मिथ ने तेंदुलकर को टैग किया। स्मिथ ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था जबकि सचिन ने इसके तीन साल के बाद ही खेल को अलविदा कह दिया था। . स्मिथ ने सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार आउट भी किया है। मोहाली में साल 2013 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच में स्मिथ ने तेंदुलकर का विकेट लिए था।