मुंबई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और भारतीय टीम के कोच रहे ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तकनीक में आये सुधार की जमकर तारीफ की है। पृथ्वी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में केवल 23 गेंद पर 42 रन बना दिये थे। चैपल ने पृथ्वी की तकनीक में आये सुधार की जमकर तारीफ की है। चैपल ने पृथ्वी की पारी की हाइलाइट्स देखने के बाद उसे एक संदेश भी भेजा है। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तकनीक विशेष तौर पर 'शुरुआती मूवमेंट' की प्रशंसा की जिसने उन्हें श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार ड्राइव खेलने में सहायता मिली है। चैपल ने कहा, 'हाय पृथ्वी, मैंने हाईलाइट्स देखीं ये शानदार थीं। अब तुम्हारी शुरुआती मूवमेंट परफेक्ट है, इससे आप ज्यादातर गेंदों को बेहतर तरीके से खेल सकते हैं। खास तौर पर पूरी गेंदों को। इससे आप बेहतर पोजीशन में आते हैं और आपका बैट स्विंग भी कहीं बेहतर होता है।' इस पूर्व कप्तान ने कहा, 'जब गेंद छूटती है उस समय पर आपकी पोजीशन शानदार होती है। अगर मैं उस ड्राइव को साइड-ऑन ऐंगल से देखूं जो आपने 22 के निजी स्कोर पर खेला था इससे रिलीज पॉइंट अच्छे से समझ आता है। वह परफेक्ट था। इसमें पता चलता है कि आप फुल लेंथ गेंद की ही उम्मीद कर रहे थे।
पूर्व कोच चैपल ने पृथ्वी की तकनीक को सराहा
आपके विचार
पाठको की राय