बिलासपुर । बिल्हा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलटुकरी बरतोरी के 3 किसानों ने बिल्हा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके खेत में बाहरी पशु आकर फसल को नुकसान करते हैं जिसके रखरखाव के लिए जालीतार लगाकर घेरा किए थे जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा 24 बंडल तार को चोरी कर लिया था जिसकी रिपोर्ट बिल्हा थाने में किया गया  मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर ललिता मेहर के मार्गदर्शन पर  पुलिस स्टाफ के द्वारा क्षेत्र में मुखबिर लगाकर लगातार सर्चिंग किया जा रहा था इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की करेली गांव के दो लड़को के द्वारा अनाप-शनाप पैसा खर्च कर रहे हैं जिसे बिल्हा पुलिस के द्वारा थाने लाकर पूछताछ किया पहले तो लड़कों ने गोलमोल जवाब दीया जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो लड़कों ने अपना गुनाह कबूल किया जिसमें गांव के ही 5 खरीददारों के पास चोरी किए गए जाली तार को बेचना बताते हुए निशानदेही पर खरीददारों के कब्जे से कुल 24 बंडल जाली तार बरामद किया आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है
आरोपियों के नाम
कृष्ण मनहर पिता पुनीत राम मनोहर उम्र 25 वर्ष ग्राम कुरेली सूरज डेहरिया पूर्व धनु पिता कन्हैया डेहरिया उम्र 20 वर्ष कुरेली नोहर यादव पिता छहुरा यादव उम्र 27 वर्ष कुरेली विजय महिलांगे पिता साधु राम महिलांगे उम्र 35 वर्ष कुरेली अशोक सोनवानी पिता राम खिलावन सोनवानी उम्र 24 वर्ष कुरेली संतु बंजारे पितामह तू बंजारे उम्र 30 वर्ष कुरेली। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल,  एच आर वर्मा,प्र.आर.अनिल साहू , आरक्षक रमेश यादव, शशिकांत जयसवाल,  सुमंत चंद्रवंशी नरसिंह , प्रभाकर सिंह, विकास अंचल भागवत यादव एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा