
बिलासपुर । तिफरा फ्लाई ओवर को लेकर अमर अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने तीखी टिप्पणी की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा है कि हमारे कार्यकाल को लेकर टिप्पणी करने के पहले अमर अग्रवाल को अपने कार्यकाल के योजनाओ की सूची दीवार में लटका के रखना चाहिए।
तिफरा फ्लाई ओवर के निर्माण में देरी को लेकर पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल की चिंता और चिंतन पर कांग्रेस ने कहा कि अपने कार्यकाल के निर्माण में उन्होंने जो उपलब्धि अर्जित की, उसी के परिणाम स्वरूप जनता ने उन्हें चिंता और चिंतन करने के लिए विराम लगा दी। पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री को बयांन देने से पहले अपने 15 वर्षो की उपलब्धि पर जरूर गौर करना चाहिए, क्योंकि शहर की जनता उनके वादे और निर्माण दोनो को भूली नही है। कांग्रेस ने कहा कि 329 करोड़ से शुरू हुआ सीवरेज प्रोजेक्ट की लागत मूल्य आज क्या है और अब तक पूर्ण क्यो नही हुआ? तुर्काडीह पुल के पांच पाए कितने दिनों में खिसक गये, बहतराई स्टेडियम की क्या स्थिति है? विकास भवन की लिफ्ट बनते बनते कैसे गिर गया? न्यायिक अकादमी की बिल्डिंग छत्त डालते ही कैसे भरभरा के गिर पड़ा ? पूर्व निर्मित तिफरा ब्रिज की स्थिति क्या बयां कर रही है, इन सभी योजनाओं के ठेकेदार किस पार्टी के है? जैसे अनेक सौगात पूर्व मंत्री ने इस शहर को दिया है। कांग्रेस ने पूर्वमंत्री से पूछा कि लेटलतीफ होना या पेनाल्टी लगाना भ्रष्टाचार के दायरे में आता है तो फिर निर्माणाधीन अवस्था मे किसी प्रोजेक्ट का धराशाही होने को भाजपा की उपलब्धि या श्रेष्ठता की श्रेणी में भी नही रखा है सकता, कांग्रेस ने कहा कि हमारी सरकार ने विलम्ब के लिए कम्पनी पर पेनाल्टी तो लगाई पर पूर्व मंत्री ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सीवरेज की लेटलतीफ और लागत मूल्य बढऩे पर क्या कार्यवाही की और सिम्पलेक्स कम्पनी पर कितने बार और कितनी पेनाल्टी लगाया है उन्हें जनता को बताना चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि पूर्वमंत्री को शहर विकास के पहले अपने कार्यकाल के योजनाओ की सूची दीवार में लटका के रख ले, अध्ययन करें, चिंतन करें फिर बयान दे क्योकि सीवरेज इस शहर में अमर अग्रवाल के पर्याय का दूसरा नाम है। जिसके कारण कई लोगो ने हाथ-पैर तोड़वा डाला, बच्चे, वृद्ध सांस की तकलीफ में आज भी पीडि़त है, कई लोगो ने अपनी जान गवा चुके है। कांग्रेस ने कहा कि हमारी पार्टी निर्माण की गुणवत्ता पर ध्यान देती है और विकास को चिरकाल तक अक्षुण रखने पर विश्वास करती है न कि भाजपा की तरह आज बनाओ कल पुनर्निर्माण के लिए रिटेंडर करना पड़े।