अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी ने आज महंगाई के खिलाफ आयोजित जन चेतना रैली को संबोधित करते हुए भाजपा को वोट देने वालों को “मूर्ख और अंधभक्त” करार देते हुए ऐसे लोगों को 40 रुपए लीटर पेट्रोल देने की मांग की| अहमदाबाद में लाल दरवाजा क्षेत्र में आयोजित जन चेतना रैली में परेश धानाणी ने मंहगाई विरोधी आंदोलन को कांग्रेस का नहीं बल्कि जनता का आंदोलन बताते हुए कहा कि सामान्य लोगों की दुकानें बंद हो रही हैं, नौकरीपेशा लोग बेरोजगार हो रहे हैं| महंगाई की मार काफी बर्दाश्त करने के बाद अब भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने का समय आ गया है| रैली को संबोधित करते परेश धानाणी ने भाजपा को वोट देने वालों को मूर्ख बताया और कमल को वोट देने वालों को 40 रुपए प्रति लीटर देने की मांग की| कांग्रेस को भले ही 100 रुपए लीटर पेट्रोल दो, लेकिन उन लोगों को 35 से 40 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलना चाहिए, जो आंखें बंद कर पिछले 25 सालों से कमल का बटन दबातेआए हैं| ऐसे अंधभक्त और मूर्खों को कम से कम सस्ते में पेट्रोल-डीजल मिलना चाहिए| जन चेतना रैली के बाद परेश धानाणी ने ऑटो रिक्शा चलाकर महंगाई का विरोध जताया| विरोध के दौरान धानाणी ने आरटीओ नियमों की धज्जियां उड़ाईं| ऑटो रिक्शा में पीछे 3 और आगे 2 लोगों को बिठाकर आरटीओ नियमों का भी उल्लंघन किया|