लखनउ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर सबको सकते में डाल दिया है. मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले उनके परिवार के लिए यह कहीं ज्यादा असहज करने वाली बात है. मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छी चीज है. मोदी गांधीजी के विचारों को आगे ले जा रहे हैं और अच्छे रोल मॉडल के रूप में उभर रहे हैं.
मोदी के इस बयान से राजनीतिक गलियारे में कयासों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी के नेता इस मुद्दे पर खामोश हैं. हालांकि एक वर्ग इसे परिवार में राजनीतिक वर्चस्व हासिल करने व परिवार की विरासत पर कब्जा करने से जोड कर देख रहा है. राजनीतिक गलियारों में यह अटकलें लगायी जा रही हैं कि वे भी अपनी जेठानी डिंपल यादव की तरह राजनीतिक पारी खेलना चाहती हैं.
उन्होंने कहा है कि मोदी के उठाये कदमों का आम आदमी पर असर हो रहा है. लोग बेहतर भविष्य की उम्मीद में उनकी ओर देख रहे हैं.
हालांकि हंगामा मचने के बाद उन्होंने मीडिया को फिर सफाई दी और कहा कि उनके जेठ और राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी राज्य में बेहतर काम कर रहे हैं और उन्होंने राज्य के विकास के लिए कई जरूरी कदम उठाये हैं.
मुलायम की बहू ने की मोदी की तारीफ
आपके विचार
पाठको की राय