जम्मू । जम्मू कश्मीर से लेकर केरल तक पूरे देश पर मॉनसून छा गया है जिसका असर अब उत्तर भारत में भारी बारिश के साथ देखने को मिल रहा है। दिल्ली समेत कई राज्यों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई जिसके कारण कई जगहों पर पानी भी भर गया. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बादल फटने और नदियों के उफान पर आ जाने से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है। यहां लोगों को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभीग ने हिमाच प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ रेड अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी भारी बारिश का णुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों समेत उत्तराखंड के 13 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को एक बयान में, एसडीआरएफ ने 19 जुलाई से 21 जुलाई के बीच पूरे उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद ने बताया कि घटना मांडो गांव की है। एसडीआरएफ प्रमुख नवनीत सिंह भुल्लर के आदेश पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य भर में 28 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। शिमला में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के चार जिलों- कांगड़ा, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के बाकी आठ जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश हिमाचल और उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट
आपके विचार
पाठको की राय