भोपाल । राजधानी में सोमवार -मंगलवार की दर‎मियानी रात में रुक-रुक कर बारिश की बौछारें पडती रही। सोमवार को देर रात करीब बारह बजे और पुन: एक बजे तेज बौछारें पडी1 इससे उमस से परेशान लोगों को काफी राहत ‎मिली। मंगलवार को भी राजधानी के आसमान पर बादलों की लुका‎छिपी सुबह से ही जारी है। दोपहर बाद बादलों के बरसने की पूरी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया कि सोमवार से राजधानी सहित प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इधर, भोपाल में कई क्षेत्रों में चार-पांच मिनट तक बौछारें पड़ीं। इससे राहत मिलने के बजाय दोगुना उमस बढ़ गई। शहर में सुबह बादल छाए, दोपहर तक हल्की बौछारों के बाद लोगों को उम्मीद थी कि देर शाम तक अच्छी बारिश हो सकती है। जिससे उन्हें उमस और गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मौसम विभाग ने मंगलवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में व ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, बैतूल व सागर जिले में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौमस विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल सहित सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में हल्की बारिश व बिजली चमकने या गिरने की आशंका है। मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में आ गया है। मध्यप्रदेश के मध्य से भी एक अन्य ट्रफ तमिलनाडु तक बना हुआ है। हवा का रुख भी दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। इस वजह से मिल रही नमी से प्रदेश में बादल छाने लगे हैं। साथ ही कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने लगी हैं।