नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बायो-बबल में ढील देने के फैसला को गलत बताया है। चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम के साथ अगले माह शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बायो-बबल में राहत देना सही नहीं कहा जा सकता। चोपड़ा के अनुसार इससे संक्रमण का फैसला कम होने की जगह बढ़ेगा ही।  ईसीबी ने खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य में पढ़ने वाले विपरीत प्रभाव को देखते हुए हाल ही में बायो-बबल में राहत देने की बात कही थी। ईसीबी के अनुसार लगातार बायो-बबल में रहने के कारण खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो रहा है। कई खिलाड़ियों ने बायो-बबल से होने वाली परेशानियों की बात भी कही है। इस सबके बाद भी पूर्व बल्लेबाज चोपड़ा का कहना है कि ईसीबी का निर्णय सही नहीं कहा जा सकता। साथ ही कहा कि अगर बायो-बबल प्रोटोकॉल में ढिलाई से संक्रमण फैलता है तो है इससे सीरीज खतरे में पड़ जाएगी। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले मेजबान टीम के तीन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस कारण उसे दूसरे दर्जे की टीम तक उतारनी पड़ी थी।  
पूर्व भारतीय बल्लेबाज के अनुसार, ईसीबी कह रही है कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में बायो-बबल में रियायत दी जाएगी। इसका मतलब प्रोटोकॉल पहले जैसा सख्त नहीं होगा। ऐसे में वायरस संक्रमण तेजी से फैल सकता है। इस पूर्व क्रिकेटर ने माना कि लंबे समय तक बायो-बबल में रहना बेहद कठिन है और खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं पर उनके पास इससे बचाव को कोई अन्य विकेल्प नहीं है। साथ ही कहा कि हाल में पाक के साथ हुई सीरीज में संक्रमण के कारण क्या हुआ यह सभी जानते हैं। इस कारण से इंग्लैंड को पूरी नई टीम उतारनी पड़ी।