भोपाल के शाहपुरा इलाके में 30 साल के एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। वह गुस्से में आकर रेलवे ट्रेक पर लेट गया था। इससे उसके धड़ से हाथ और सिर कटकर अलग हो गए। बताया जाता है कि अब तक शादी नहीं होने और पैसों को लेकर वह परेशान चल रहा था। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की जांच में पारिवारिक विवाद सामने नहीं आया है।
शाहपुरा पुलिस को सोमवार रात करीब 12 बजे बावड़िया ब्रिज के पास रेलवे ट्रक पर एक लाश पड़े होने की सूचना मिली थी। एसआई रिंकू जाटव ने बताया कि मौके से एक मोबाइल फोन मिला था। उसका सिक निकालकर दूसरे मोबाइल फोन में लगाकर परिजनों तक पहुंच पाए। रात करीब सवा दो बजे मृतक की शिनाख्त त्रिलंगा निवासी 30 साल के प्रवीण तिर्की के रूप में हुई।
उसके बड़े भाई ने ही मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। शव हिस्सों में कट चुका था। ऐसे में कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई है। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। ऐसे में आशंका है कि वह इसी को लेकर तनाव में रहा होगा। हालांकि घर से अभी किसी तरह के विवाद की जानकारी नहीं मिली है। परिजनों के बयान भी नहीं हो पाए हैं। रुपयों के लेन-देन का भी कुछ विवाद सामने आ रहा है। वह बस में कंटेक्टरी करता था। तीन भाई बहनों में वह छोटा था।