मुंबई : बॉलिवुड अभिनेत्रियों के लुक्स और फिगर को लेकर अक्सर ही ट्विटर पर कुछ न कुछ विवादित पोस्ट डालने वाले अभिनेता कमाल खान को सोनाक्षी सिन्हा का नाम लेना थोड़ा भारी पड़ गया। उनके ट्वीट पर सोनाक्षी ऐसी भड़कीं कि कमाल खान को माफी मांगनी पड़ गई।
दरअसल, कमाल खान ने बुधवार को हॉलिवुड ऐक्ट्रेस किम कार्दिशां का सेक्सी बट फोटोशूट देखकर पहले तो किम की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की, फिर उनकी तुलना बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज की बट से करते हुए अपनी 'Plz RT' सीरीज में ढेर सारे ट्वीट पोस्ट कर डाले। जिसमें उन्होंने अपने फॉलोवर्स से पूछना शुरू कर दिया कि बॉलिवुड में किसकी किसकी बट सबसे बड़ी है।
इसी सीरीज के ट्वीट्स में कमाल खान ने परिणीति चोपड़ा, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण का नाम लेने के बाद सोनाक्षी सिन्हा का नाम ले लिया। बस फिर क्या था! कमाल के ट्वीट के आधे घंटे बाद ही सोनाक्षी ने भी कमाल की तर्ज पर 'Plz RT' सीरीज में एक और ट्वीट जड़ते हुए पोस्ट किया- कृपया रीट्वीट करें, अगर आपको लगता है कि कमाल खान औरतों की इज्जत नहीं करते और उन्हें उल्टा लटकाकर उन्हें 4 थप्पड़ रसीद किए जाने चाहिए।
देखते ही देखते सोनाक्षी का यह ट्वीट वायरल हो गया। इसके 6-7 मिनट बाद ही कमाल खान ने सोनाक्षी को रिप्लाई करते हुए माफी मांगी, लेकिन उसके तुरंत बाद ही अपने दूसरे ट्वीट में कमाल खान ने फिर अपनी बेशर्मी जाहिर कर दी। अपने दूसरे ट्वीट में कमाल खान ने सोनाक्षी को 'डिस्क्वॉलिफाई' करते हुए अपनी बिग बट की इस 'प्रतियोगिता' से बाहर कर दिया और सोनाक्षी के नाम वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
कमाल खान को उल्टा लटकाकर 4 थप्पड़ मारने चाहिए: सोनाक्षी सिन्हा
आपके विचार
पाठको की राय