अहमदाबाद | मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार, 20 जुलाई को एक ही दिन में भावनगर महानगर को शहरी जनकल्याण और स्वास्थ्य सुविधा के 70 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट देंगे। मुख्यमंत्री भावनगर के सर तख्तसिंह जी हॉस्पिटल में गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से संचालित भावनगर कैंसर केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का उप मुख्यमंत्री श्री नितिनभाई पटेल की प्रेरक उपस्थिति में प्रारंभ करेंगे। कैंसर जैसी जटिल बीमारी के उपचार के लिए सौराष्ट्र विशेषकर भावनगर, बोटाद और अमरेली जिले के लोगों को अहमदाबाद तक न आना पड़े उस उदार भाव से भावनगर में यह कैंसर केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट शुरू किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस उद्देश्य से अहमदाबाद की गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ एक एमओयू किया है। जिसके अनुसार भावनगर के सर तख्तसिंह जी हॉस्पिटल में 32.11 करोड़ रुपए के खर्च से अद्यतन उपचार उपकरणों के साथ भावनगर कैंसर केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार, 20 जुलाई की सुबह 10 बजे भावनगर पहुंचेंगे और इस इंस्टीट्यूट सहित भावनगर महानगर को अन्य विकास कार्यों की भेंट देंगे। इन विकास कार्यों के अंतर्गत वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18.88 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 292 आवासों का लोकार्पण करेंगे और प्रतीक के रूप में कुछ लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपेंगे। इस अवसर पर राज्य महिला एवं बाल कल्याण और शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती विभावरीबेन दवे, मत्स्योद्योग राज्य मंत्री पुरुषोत्तमभाई सोलंकी तथा विधायक सर्वश्री जीतुभाई वाघाणी, आत्मारामभाई परमार, केशुभाई नाकराणी, आर.सी. मकवाणा, भीखाभाई बारैया और कनुभाई बारैया भी उपस्थित रहेंगे। रूपाणी भावनगर के नारी में ‘अमृत’ योजना के 5.27 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार 5 एमएलडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यही नहीं, वे स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत 2.25 करोड़ रुपए के खर्च से सिटी ब्यूटीफिकेशन के तहत निर्मित नारी गांव के तालाब और दुःखी श्याम बापा सर्किल से अधेवाड़ा की ओर भावनगर महानगर पालिका की सीमा तक 10.99 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड के कार्य का प्रारंभ कराएंगे। भावनगर की महापौर श्रीमती कीर्तिबाला दाणीधरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष भरतसिंह गोहिल आदि भी लोकार्पण समारोह में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी मंगलवार को भावनगर दौरे के दौरान शहर को कई विकास कार्यों की भेंट देने के बाद दोपहर गांधीनगर वापस लौटेंगे।