बीजिंग। चीन के शिनजियांग प्रांत में सेक्स जिहाद की खबरों से प्रशासन में हड़कंप है। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, इराक व सीरिया में लड़ रहे इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उइगर समुदाय की लड़कियों को फोन किए जा रहे है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इंटरनेट पर पोस्ट की जा रही जानकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट छापी है कि प्रांत की कई उइगर लड़कियों को ऐसे फोन आए हैं। चीन में ट्विटर के समकक्ष सीना वीबो पर पोस्ट किया गया है कि शिनजियांग के बाहर पढ़ रही लड़कियों को ऐसे फोन आ रहे हैं। उनसे कहा गया है कि पढ़ाई छोड़कर इन इस्लामी आतंकियों की सेवा करें। यह पोस्ट तेजी से लोकप्रिय हो गई और इसे करीब 2,000 बार रीपोस्ट किया गया।
सोमवार को वीबो से इस पोस्ट को डिलीट किया गया।
अखबार ने मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति झेंग के हवाले से बताया कि उसे कई लड़कियों ने ऐसे फोन कॉल के बारे में बताया है। फोन करने वाले ने लड़कियों से कहा कि वे इंडोनेशिया के रास्ते सीरिया चली जाएं। वहां वे खुद को आतंकियों को समर्पित कर दें। मगर किसी लड़की ने अभी तक इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी है। चूंकि वे धर्म के खिलाफ नहीं जाना चाहती।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम इन कॉल्स को हल्के में नहीं ले रहे हैं। फिलहाल, हम पता लगा रहे हैं कि छात्राओं के नंबर कैसे उन लोगों तक पहुंचे। पुलिस के साथ आतंकवाद विरोधी दस्ता भी इन दावों की जांच में जुट गया है।