
भोपाल में पुलिस मुख्यालय के सामने रविवार देररात दो कारों में टक्कर हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट तक हो गई। हंगामा कर रहे असिस्टेंट कमिश्नर नेम प्लेट की गाड़ी से उतरे शख्स ने पुलिसकर्मियों से कहा- मेरी गाड़ी में पेटी पड़ी है। बताओ कितनी चाहिए। तुम्हारा इरशाद वली क्या करेगा। कार की तरफ इशारा करके कहा कि मैडम हैं, मेरी पत्नी और मैं भोपाल कमिश्नर हूं। हालांकि करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इस कारण पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया।
जहांगीराबाद थाने के TI वीरेंद्र चौहान ने बताया कि रविवार देर रात लाल परेड मैदान के सामने एक्सीडेंट की सूचना थी। मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों का आपस में विवाद हो रहा था। दोनों पक्षों को अलग किया और FIR दर्ज कराने को कहा, लेकिन दोनों ने बाद में समझौता कर लिया। एक्सीडेंट में किसी को चोट नहीं आई हैं। एक कार ड्राइवर खुद को अधिकारी बता रहा था। हादसे में शामिल एक कार के नेम प्लेट पर असिस्टेंट कमिश्नर भोपाल लिखा हुआ था।
ये है पूरा मामला
विवाद के बाद सामने आए वीडियो में कार से उतरे शख्स भोपाल कमिश्नर कहते नजर आ रहा है। वह पुलिसकर्मियों के सामने ही दूसरे कार ड्राइवर पर हाथ तक उठा देता है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पकड़ लेते हैं। दोनों को अलग कर दिया जाता है। इससे नाराज शख्स कहता है कि इनको पकड़ो और बंद करो। मेरी गाड़ी में बहुत पेटियां हैं। कितनी पेटी चाहिए। बता दो।
इस पर वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी कहते हैं कि यह गलत कमेंट्स है। कार चालक कहता है कि इनको पकड़ो, बंद करो। यह गुंडागर्दी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस शांति से मामले का संभालते हुए दोनों पक्षों को दूर कर देती है।
जानकारी ले रहा हूं
मुझे भी इस मामले की जानकारी नहीं है। संबंधित टीआई से बात करके पूरी जानकारी लेता हूं।
इरशाद वली, डीआईजी भोपाल