कोलकाता : रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। उन्होंने दो-दो वर्ल्ड रेकॉर्ड बना डाले हैं। एक तो उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना दिए हैं और वह दो दोहरे शतक बनाने वाले पहले वनडे क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित ने श्री लंका के खिलाफ 173 बॉल पर 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में वनडे में सबसे ज्यादा रनों की व्यक्तिगत पारी रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया। यह रेकॉर्ड इससे पहले भारत के ही वीरेंद्र सहवाग के नाम था। सहवाग ने वेस्ड इंडिज के खिलाफ 219 रनों का पारी खेली थी। रोहित शर्मा की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने 405 रनों का विशाल टारगेट रखा है।

श्री लंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया। शर्मा ने बुधवार को शानदार बैटिंग करते हुए डबल सेंचुरी की पारी खेली। रोहित शर्मा की यह दूसरी डबल सेंचुरी है। रोहित शर्मा अजिंक्या रहाणे के साथ ओपनिंग करने आए थे और 50 ओवर तक मैदान में रनों की बारिश करते रहे। इनिंग की आखिरी बॉल पर रोहित का कैच लपकर जयवर्द्धने ने आउट किया। भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए। रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 33 चौके और 9 छक्के जमाए। विरोट कोहली 66 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत पहले तीन मैच जीतकर 5 मैचों की यह सीरीज पहले ही जीत चुका है।

2013 में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली थी। दो सालों में रोहित ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में दो डबल सेंचुरी मारकर इतिहास रच दिया है। दो डबल सेंचुरी मार रोहित शर्मा दुनिया के एकलौते क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 151 बॉल में डबल सेंचुरी मारी। डबल सेंचुरी की पारी में रोहित ने 25 चौके और पांच सिक्स मारे।

इंटरनैशनल वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के अलावा भारत से ही सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने डबल सेंचुरी की पारी खेली है। पहली डबल सेंचुरी सचिन तेंडुलकर के नाम है। सचिन ने यह डबल सेंचुरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को मारी थी। सचिन ने 147 बॉल में डबल सेंचुरी मारी थी। इस पारी में सचिन ने भी 25 चौके मारे थे।

सचिन के बाद सहवाग ने वेस्ट इंडिज के खिलाफ 8 दिसंबर 2011 को 219 रनों की शानदार पारी खेली थी। सहवाग ने 219 रनों की पारी मात्र 149 बॉल में पूरी की थी। सहवाग ने भी इस ऐतिहासिक पारी में 25 चौके मारे थे।

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने श्री लंका के खिलाफ चौथे वनडे क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। टीम में तीन बदलाव करते हुए रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा और स्टुअर्ट बिन्नी को शिखर धवन, ईशांत शर्मा और आर. अश्विन की जगह मौका दिया गया। रोहित शर्मा को टीम में लाना किस हद तक सफल रहा इसका अंदाजा उनकी पारी से लगाया जा सकता है।