मुंबई । बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान जल्द ही संजय दत्त से हाथ मिलाने वाले हैं। खबर है कि 'पठान' के बाद शाहरुख एक और फिल्म करने जा रहे हैं, जिसका टाइटल 'राखी' है। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड स्टार संजय दत्त से हाथ मिलाया है। खबरों के अनुसार यह जोड़ी फिल्म ‘राखी’ के लिए साथ आ रही है। इस फिल्म की निर्माता वायाकॉम 18 कंपनी होगी। यह कई भाषाओं वाली फिल्‍म होगी। यह पहला मौका होगा जब वे साथ में पूरी तरह से प्रॉडक्‍शन में उतरेंगे। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्‍म 'रा वन' में संजय दत्‍त का छोटा सा रोल था। इसके अलावा संजय 'ओम शांति ओम' के एक गाने में शाहरुख खान के साथ दिखे थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ऐक्‍टर्स इन दिनों फिल्‍म की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं। शाहरुख खान और संजय दत्त की ऑफस्‍क्रीन केमिस्‍ट्री काफी अच्‍छी है लेकिन बड़े पर्दे पर दोनों को ऑडियंस ने नहीं देखा है। ऐसे में यह प्रॉजेक्‍ट फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों शाहरुख़ खान अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं तो, वहीं संजय दत्त की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ इस 13 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में हमें अजय देवगन, सोनाक्षी` सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।