भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज चिन्मय मिशन चेन्नई के स्वामी मित्रानंद सरस्वती जी ने निवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान से स्वामी मित्रानंद ने चिन्मय तरंगिणी और बाल मंदिर की संकल्पना पर चर्चा की। चेन्नई में विद्यमान चिन्मय तरंगिणी का ध्यान पार्क, आध्यात्मिकता को समर्पित है। तरंगिणी श्रृंखला कहानियों के माध्यम से शाश्वत मानवीय मूल्यों को जीवंत करती है। स्वामी मित्रानंद, गुरुदेव एचएच स्वामी चिन्मयानंद के शिष्य हैं। वे चिन्मय मिशन चेन्नई के आध्यामिक शिक्षक हैं। स्वामी मित्रानंद सरस्वती अखिल भारतीय चिन्मय युवा केन्द्र के राष्ट्रीय निदेशक हैं।