
भिंड में पुलिस ने हथियार तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस जवान उसके पास ग्राहक बनकर पहुंचा। बातचीत के दौरान पिस्टल खरीदने के लिए सौदा तय हुआ। उसके पास से पिस्टल, कई विभागों की सील, चाकू, फर्जी दस्तावेज और न्यूज पेपर्स की फर्जी ID भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक लेडी तस्कर के पास ऐसे कारतूस मिले हैं, जो सेना को सप्लाई किए जाते हैं। पुलिस ने उसका घर सील कर दिया है।
महिला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि यदुनाथ नगर में रहने वाली कुसुम भदौरिया हथियारों की तस्करी करती है। यह देसी व इंग्लिश पैटर्न के कट्टे, पिस्टल और कारतूस बेचती है। इस पर पुलिस ने एक बदमाश के जरिए पुलिस के जवानों को ग्राहक बनकर भेजा।
पुलिस जवान ने कुसुम भदौरिया से 20 हजार रुपए की पिस्टल व कारतूसों का सौदा किया। इसके बाद जैसे ही उसने पिस्टल दिखाई। रुपए कम होने की बात कहकर जवान निकला और महिला पुलिस को इशारा कर दिया। इसी दौरान DSP थाना और महिला थाना प्रभारी रत्ना जैन व उनकी टीम ने कुसुम को दबोच लिया।
न्यूज पेपर के आईडी कार्ड, सरपंच से लेकर अफसरों तक की सीलें मिली
इस महिला के पास पुलिस को भोपाल, दिल्ली, भिंड के कई न्यूज पेपरों के ID कार्ड मिले हैं। यह महिला कभी खुद को पत्रकार बताती थी, तो कभी अफसर। इतना ही नहीं मौका पड़ने पर राजनेता बन जाती थी। महिला से कई न्यूज पेपरों के कार्ड के अलावा सरपंच, सचिव, SDM सहित कई अफसरों की सीलें बरामद हुई।