दुबई : भारत के अब दो बल्लेबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। विराट कोहली पहले की तरह तीसरे नंबर पर बने हुए हैं जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज यहां जारी सूची में चार पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं।
चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हालांकि एक पायदान नीचे 7वें स्थान पर खिसक गए हैं। धवन श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़े हैं। उन्होंने सीरीज में अब तक 94.33 की औसत से 283 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला बल्लेबाजी तालिका में अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं। वनडे की गेंदबाजी सूची में भारत के मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक पायदान उपर चढ़े हैं और वह पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के साथ संयुक्त छठे स्थान पर हैं।
रविंद्र जडेजा हालांकि दो पायदान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गये हैं। गेंदबाजी तालिका में पाकिस्तान के सईद अजमल अब भी शीर्ष पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा मैच जीतने के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने वाले भारत को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से कड़ी चुनौती मिलेगी। इन दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से पर्थ में पांच मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है।
अब दो वनडे मैच में कोलकाता और रांच में खेले जाने हैं और इन दोनों में जीत दर्ज करने पर भारत अधिक से अधिक 117 रेटिंग अंक ही हासिल कर पाएगा लेकिन यदि श्रीलंका दोनों मैच जीत जाता है तो फिर भारत के 114 रेटिंग अंक रह जाएंगे। यदि श्रीलंका कल का मैच जीत जाता है तो भारत तब भी दशमलव में गणना करने पर शीर्ष पर बना रहेगा।
यदि आस्ट्रेलिया 3-2 से सीरीज जीत जाता है तो उसके 115 रेटिंग अंक हो जाएंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 114 रेटिंग अंक रह जाएंगे। लेकिन यदि सीरीज का परिणाम इससे उलटा रहता है तो फिर दक्षिण अफ्रीका के 116 रेटिंग अंक हो जाएंगे और आस्ट्रेलिया के 113 अंक ही रह जाएंगे।
यदि आस्ट्रेलिया सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करता है तो उसके 117 रेटिंग अंक हो जाएंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 112 अंक ही रहेंगे। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की इसी अंतर से जीत उसे 118 रेटिंग अंक पर पहुंचा देगी और आस्ट्रेलिया के केवल 111 अंक रह जाएंगे।