लंदन । इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम आगामी टोक्यो ओलंपिक में मैच शुरू होने से पहले घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के प्रति अपना विरोध दर्ज करायेगी। पिछले एक साल में खिलाड़ी समय समय पर ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान के तहत समय-समय पर घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के प्रति अपना विरोध जाहिर करते रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इस महीने अपने नियमों में थोड़ी राहत दी है जिससे ओलंपिक के दौरान ये खिलाड़ी  मैदान पर विरोध की मुद्रा बना सकते हैं।
फुटबॉल टीम की कोच हेगे रिसे ने कहा कि खिलाड़ी और स्टाफ पिछले एक साल से ज्यादा समय से क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक घुटने के बल बैठ रहे हैं और हम जो कर रहे हैं, उसे जारी रखने के फैसले में सभी एकमत हैं जिससे हम नस्लवाद और भेदभाव के प्रति जागरूकता पैदा कर सकें और जिनकी जिंदगी इससे प्रभावित हुई है, उनके प्रति अपनी भावनाएं जाहिर कर सकें।