पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को अभी पद संभाले जुमा-जुमा दो दिन हुए हैं लेकिन विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। पहला विवाद उनके बेटे ऋषि की वजह से खड़ा हुआ है। ऋषि पारसेकर ने फेसबुक पर एक कांग्रेस नेता को 'अंतिम चेतावनी' दे डाली है।
कांग्रेस नेता दुर्गादास ने 21 साल के ऋषि पर एक अवैध बुलफाइट में हिस्सा लेने का आरोप लगाया था। ऋषि ने इन आरोपों का जवाब देने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं। साथ ही उन्होंने अपने आपको मुख्यमंत्री का बेटा लिखते हुए आखिरी चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने लिखा, 'प्रिय दुर्गादास कामत कृपया बाकी फोटो भी शेयर करें। मैं भी खुद को ऐसी जगह पर देखना चाहता हूं जहां असल में मैं था ही नहीं। समझ लो कि मैं इस तरह की बकवास सहन नहीं करूंगा। बॉस डीके (मेरा मतलब बॉस दुर्गादास कामत) :) पहले सही सूचना जुटाओ फिर फेसबुक पर पोस्ट करो। सादर...मुख्यमंत्री का बेटा।'
कामत ने इससे कुछ देर पहले ही एक बुलफाइट के दो फोटो शेयर किए थे और आरोप लगाया था कि इस अवैध कार्यक्रम में सीएम का बेटा ऋषि मौजूद था। हालांकि तस्वीरों में ऋषि नजर नहीं आ रहे थे। इसी बात से नाराज ऋषि ने यह पोस्ट लिखी थी। फिर उन्होंने एक और दोस्त को टैग करते हुए लिखा, 'यह उसके लिए आखिरी चेतावनी है। उसने दोबारा ऐसी हरकत की तो मैं उसे यह दिखाने में बिल्कुल टाइम वेस्ट नहीं करूंगा कि मैं असल में क्या हूं।:)'
गोवा में पहले बुल फाइट के आयोजन होते थे लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब भी इस तरह के आयोजन धड़ल्ले से हो रहे हैं। जिस आयोजन की तस्वीरें कामत ने शेयर की थीं वह नए मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के विधानसभा क्षेत्र मंदरिम का ही है। इसके बारे में मीडिया को जानकारी बीजेपी एमएलए विष्णु वाघ ने ही दी थी।
गोवा के मुख्यमंत्री के बेटे ने कांग्रेसी नेता को दी चेतावनी
आपके विचार
पाठको की राय