भोपाल  एक सायबर ठग ने छात्र के आधार कार्ड में अन्य युवक का फोटो चस्पा कर ऑनलाइन मोबाइल फायनेंस करा लिया। लोन की किश्त जमा नहीं होने पर फरियादी के पास रिकवरी वालों का कॉल आया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सायबर सेल में की, जांच के बाद सायबर ने प्रकरण दर्ज करने के लिए मामला छोला मंदिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

छोला मंदिर थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि २० वर्षीय पंकज दुबे पिता लक्ष्मीकांत दुबे मुस्कान सिटी इसरो के पीछे रहता है। वह निजी कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। इसी साल 23 मार्च को उसके मोबाइल पर अवेल फायनेंस कंपनी के कर्मचारी का कॉल आया। जिसने बताया कि उसके नाम पर पांच हजार रुपए का ऑनलाइन लोन लिया गया था। जिसकी किश्तें नहीं भरी जा रही हैं। लोन चुकता नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद में फरियादी ने सायबर सेल में पूरे मामले की शिकायत की। पुलिस जांच में साफ हुआ की फरियादी के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया है। उसके आधार कार्ड पर जालसाज ने अन्य युवक का फोटो इस्तेमाल कर ऑन लाइन मोबाइल फायनेंस करा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।