बाराबंकी । भाजपा सरकार की नीतियों के विरूद्ध समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोला। बढ़ी महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध और राजनीतिक मूल्यों की गिरावट को मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी ने जनपद की सभी तहसीलों में जमकर हल्ला बोला। तहसील रामनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री गोप ने कहा कि सरकार अपनी नैतिकता खो चुकी है अब इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जो नंगा नाच पुलिस और बीजेपी के गुंडों ने किया है बहुत ही शर्मनाक हरकत है लोकतन्त्र की हत्या है इसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर अजय वर्मा बब्लू, अतीक चौधरी, राजन सिंह, जयसिंह यादव, अब्दुल जलील, नाजिया बानो, मिथलेश तिवारी, सूफिया बानो, प्रभाकर सिंह, बब्बू सिंह रैकवार, प्रवीण सिंह, विजय यादव, अन्नू रावत आदि सपाई मौजूद रहे।