अमेठी । अमेठी शहर में हैडपंप पर पानी भरने गई एक किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ पांच दिनों तक दुष्कर्म किया गया। पांच दिन बाद किसी तरह किशोरी वहां से भाग निकली। अब पुलिस केस दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित एक मोहल्ला की रहने वाली किशोरी पांच दिन पूर्व रात में अपने घर के समीप लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी। इसी बीच शहर के ही रहने वाले रवि उर्फ रफी मोहम्मद ने उसे अगवा कर लिया। किशोरी के गायब होने के बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पांच दिन बाद बुधवार रात किशोरी घर वापस आई तो उसने पूरी दास्तान घरवालों को सुनाई।  किशोरी का आरोप है कि रफी ने पांच दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजन उसे लेकर थाने गए और नामजद तहरीर दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़िता  को महिला सिपाही के साथ चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिवारीजनों की तहरीर पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।