लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व ओलंपियन हसन सरदार ने भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में जीत की प्रबल दावेदारों में से एक बताया है। पाक टीम के पूर्व कप्तान रहे हसन ने कहा कि मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगर मानसिक दृढता और आक्रामकता से खेली तो वह जरुर जीतेगी। पाक टीम के ओलंपिक क्वालीफाई नहीं करने के कारण यह पूर्व कप्तान भारतीय टीम का समर्थन कर रहा है। इस पाक खिलाड़ी ने कहा कि पिछले दो से तीन साल में साल में भारत ने जबर्दस्त हॉकी खेलकर दुनिया की शीर्ष टीमों को हराया है और मुझे लगता है कि वह खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह भारतीय टीम फिटनेस के मामले में विश्व की शीर्ष टीमों के बराबर हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत के पूर्व मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस कुछ समय तक पाकिस्तानी टीम के साथ भी जुड़े थे। उनका मानना था कि फिटनेस के मामले में भारतीय टीम अब नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया , बेल्जियम जैसी शीर्ष टीमों से कम नहीं है। इसका प्रभाव उनके प्रदर्शन पर भी देखने को मिला।' बड़े टूर्नामेंटों और मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मशहूर रहे हसन ने भारतीय टीम को मानसिक मजबूती और आक्रामकता के साथ खेलने की सलाह देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें इसी कारण सफलता मिली थी।
भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में जीत की प्रबल दावेदार : हसन सरदार
आपके विचार
पाठको की राय