एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लॉस्ट' (LOST) का ऐलान किया है। इस फिल्म में यामी के अलावा पंकज कपूर और राहुल खन्ना भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनेगी और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, "पेश है एक और दमदार और रोमांचकारी कहानी, जो आज के समय में पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक है, लॉस्ट।" आपको बता दें कि इस फिल्म में यामी एक क्राइम रिपोर्टर के किरदार में नजर आएंगी। 'लॉस्ट' की कहानी कोलकाता में सेट की गई है। फिल्म की बाकी स्टार कास्ट में नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडेय भी शामिल हैं। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं। फिल्म का लेखन श्यामल सेन गुप्ता और रितेश शाह ने किया है।
यामी गौतम ने अपनी नई फिल्म 'लॉस्ट' का किया ऐलान
आपके विचार
पाठको की राय