मुंबई । अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों बुडापेस्ट में अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही हैं। कल कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर की हैं। इस फोटो में कंगना किलर लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल, कंगना की यह फोटो तब की है, जब वह 'धाकड़' की शूटिंग से पहले तैयार हो रही हैं। कंगना ने लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एजेंट अग्नि अपनी ड्रीम टीम के साथ।' कंगना की फोटो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं।'धाकड़' के अलावा कंगना 'थलाइवी', पीरियड ड्रामा 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा' और 'तेजस' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं। कंगना अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' में 'एजेंट अग्नि' का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का पहला शेड्यूल मध्य प्रदेश में शूट किया गया था। कंगना जल्द ही भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाने जा रही हैं। कंगना इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगी।
बुडापेस्ट में फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग कर रही कंगना
आपके विचार
पाठको की राय